FZ KNOWLEDGE ZONE

IPS Kaise Bane | UPSC Exam, योग्यता, Salary, Syllabus


IPS Kaise Bane - आईपीएस ऑफिसर कैसे बने?

By: Faiz Alam

भारतीय पुलिस में क्‍लास ए-वन ऑफिसर यानी कि IPS बनने के लिए सिविल सर्विस एग्‍जाम क्लियर करना होता है. UPSC (Union Public Service Commission) हर साल इस एग्‍जाम को कंडक्‍ट करती है. हर साल लाखों उम्‍मीदवार इस एग्‍जाम में बैठते हैं, लेकिन सिर्फ कुछ लोगों का ही फाइनल सेलेक्‍शन होता है. इसलिए अगर आप IPS (Indian Police Service) बनना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के लिए तैयार हो जाइए.
IPS Kaise Bane
IPS Officer


शैक्षिक योग्‍यता और उम्र सीमा

भारत / नेपाल / भूटान के ग्रेजुएट उम्‍मीदवार IPS एग्‍जाम में बैठ सकते हैं. उम्‍मीदवार की उम्र 21-30 साल के बीच होती चाहिए. एससी / एसटी श्रेणी के उम्‍मीदवारों को पांच साल की छूट दी जाती है.

शारीरिक योग्‍यता

लंबाई: 
·       पुरुष उम्‍मीदवार की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीर होनी चाहिए. 160 सेंटीमीटर वाले SC/OBC उम्‍मीदवार भी एप्‍लाई कर सकते हैं.
·       वहीं महिला उम्‍मीदवारों की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. 145 सेंटीमीटर की SC/OBC महिला उम्‍मीदवार भी एप्‍लाई कर सकती हैं.
चेस्‍ट: 
·       पुरुषों के लिए कम से कम 84 सेंटीमीटर.
·       महिलाओं के लिए कम से कम 79 सेंटीमीटर.

आई साइट: 
·       स्‍वस्‍थ आंखों का विज़न 6/6 या 6/9 होना चाहिए.
·       कमजोर आंखों का विज़न 6/12 or 6/9 होना चाहिए.

Exam: IAS, IFS, IPSIRS तथा अन्‍य प्रशासनिक पदों की नियुक्ति के लिए UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्‍जाम क्लियर करना होता है. इस एग्‍जाम के दो चरण होते हैं: प्रिलिमनेरी एग्‍जाम (Preliminary Exam) और मेन एग्‍जाम (Main Exam).

IPS Exam Pattern

जैसा की हमने आपको बताया था कि, IPS Exam UPSC के द्वारा आयोजित करवाई जाती है, UPSC दो भागों में IPS की परीक्षा लेती है जो की इस प्रकार है:

Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है, इस एग्जाम में 2 पेपर होते है और दोनों ही पेपर 200-200 अंकों के होते है इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद ही आप मुख्य परीक्षा (Main Exam) में बैठ सकते है प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सेट किए जाते है हालांकि, अंग्रेजी भाषा की Comprehension skills से संबंधित प्रश्न केवल अंग्रेजी में प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक पेपर के लिए ब्लाइंड (नेत्रहीन) उम्मीदवारों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

मुख्य परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा से जटिल होती है इसमें लिखित परीक्षा के साथ ही साक्षात्कार (Interview) भी लिया जाता है। मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते है। मुख्य परीक्षा के अंतर्गत, इस परीक्षा में आवेदक की समझ, शैक्षिक प्रतिभा और उनकी यादाश्त की गुणवत्ता का आकलन किया जाता है, जोकि इस प्रकार है-

मुख्य परीक्षा में अंको का निर्धारण



पेपर
विषय
अंक
पेपर-A (क्वालीफाइंग)
सविधान को आठवी सूची में शामिल किसी एक भारतीय भाषा का चुनाव
300
पेपर-B
(क्वालीफाइंग)
अंग्रेजी
300
पेपर-1
जनरल स्टडीज -1 (भर्तिया विरासत और संस्कृति, इतिहास, भूगोल)
250
पेपर-2
जनरल स्टडीज -2 गवर्नेंस संविधान, राजतन्त्र, सामाजिक न्याय, और अन्त्रस्त्रिया सम्बन्ध
250
पेपर-3
जनरल स्टडीज -3 टेक्नोलॉजी इकोनॉमिक डेवेलोपेमेंट, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन
250
पेपर-4
जनरल स्टडीज -4 आचार, नीति, अखंडता, एप्टीट्यड
250
पेपर-5
ऑप्शनल विषय पेपर -1
250
पेपर-6
ऑप्शनल विषय पेपर -2
250
लिखित परीक्षा का कुल योग
1750
साक्षात्कार
275
कुल अंक
2025

वैकल्पिक विषय

वैकल्पिक विषयों में  भूगोलभू-विज्ञानइतिहासलॉमैनेजमेंटमकेनिकल इंजीनियरिंगमेडिकल साइंसफिलॉसफीफिजिक्‍सपॉलिटिकल साइंस और अंतरराष्‍ट्रीय संबंधमनोविज्ञानपब्लिक एडमिनिस्‍ट्रेशनसमाजशास्‍त्रएग्रीकल्‍चरएनिमल हस्‍बेंड्री और वेटनरी साइंसमानव विज्ञानबॉटनीकेमिस्‍ट्रीसिविल इंजीनियरिंगकॉमर्स और एकाउंटेंसीइकनॉमिक्‍सइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्‍टेटस्टिक्‍सगुजरातीहिंदीकन्‍नड़कश्‍मीरीकोंकणीमैथिलीमलयालममणिपुरीसंथालीसिंधीतमिलतेलुगुउर्दू और अंग्रेजी में से किसी एक का चुनाव वैकल्पिक विषय के रूप में किया जा सकता है |

साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को क्लियर करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैइंटरव्यू एक पेनल के द्वारा लिया जाता है जिसकी अवधि तकरीबन 40 से 45 मिनट की होती है। इंटरव्यू क्लियर करने के बाद ही आपको IPS Ki Training पर भेजा जाता है और उम्मीदवार के कुछ वेरिफिकेशन करने के बाद उसे पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाता है।

परीक्षा की तैयारी कैसे करें 

  • आईपीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के लिए, अच्छी तैयारी के साथ-साथ प्रतिदिन लगभग छः से सात घंटे अध्ययन करना आवश्यक है
  • पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों को हल करनें का निरंतर अभ्यास करे, पिछले प्रश्न पत्रों को हल करनें से परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है
  • NCERT की कक्षा छः से बारह तक की किताबों का अध्ययन करना आवश्यक है, इससे आपके सभी बेसिक्स क्लियर होंगे
  • प्रिलिम एग्जाम के लिए ऐसे ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव करे, जिसमें आपको अच्छी जानकारी हो
  • प्रतिदिन न्यूज़ पेपर और न्यूज़ चैनल देखे, इससे आपको करंट अफेयर से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त होगी

IPS की Salary

The basic salary of an IPS officer starts at Rs. 56,100 (TA, DA and HRA are extra) per month and can go on to reach Rs.-

IPS Salary in India – IPS Ranks – 7th Pay Commission.
Level
Basic Pay
Entry level (starting salary)
Rs 56,100
Maximum Pay
Rs 2,25,000

नए वेतन structure में, सिविल सेवाओं के लिए वेतन ग्रेड की प्रणाली को हटा दिया गया है और 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार समेकित वेतन स्तर पेश किए गए हैं। अब IPS वेतनमान केवल TA, DA और HRA के साथ बेसिक पे पर तय किया जाता है।

IPS ranks in State Police/Central Police force
Equivalent position in Delhi Police
IPS Salary – 7th Pay Commission Pay Scale
Director General of Police/ Director of IB or CBI
Commissioner of Police
2,25,000 INR
Director General of Police
Special Commissioner of Police
2,05,400 INR
Inspector General of Police
Joint Commissioner of Police
1,44,200 INR
Deputy Inspector General of Police
Additional Commissioner of Police
1,31,100 INR
Senior Superintendent of Police
Deputy Commissioner of Police
78,800 INR
Additional Superintendent of Police
Additional Deputy Commissioner of Police
67,700 INR
Deputy Superintendent of Police
Assistant Commissioner of Police
56,100 INR


इससे पहले, IPS का वेतन 6 वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार था। संदर्भ के लिए, IPS अधिकारियों का पुराना वेतन ढांचा नीचे दिया गया है:

Time Scale
Rank
Pay Scale
Junior Scale
Superintendent of Police (SP)
Rs.15600-39100 + (Grade Pay 5400)
Senior Scale
Superintendent of Police
Rs.15600-39100 + (Grade Pay 6600)
Junior Administrative Grade
Superintendent of Police
Rs.15600-39100 + (Grade Pay 7600)
Selection Grade
Superintendent of Police
Rs.37400-67000 + (Grade Pay 8700)
Super-Time Scale
Deputy Inspector General of Police (DIG)
Rs.37400-67000 + (Grade Pay 8900)
Super-Time Scale
Inspector General of Police (IG)
Rs.37400-67000 + (Grade Pay 10000)
Above Super-Time Scale
Additional Director General Of Police (ADG)
Rs.67000-79000
Above Super-Time Scale
Director General of Police (DG)
Rs.75500-80000 (Increment 3%)
Rs.80000 (Fixed)

 

Conclusion:

अगर आपने यह निश्चय कर लिया है, तो IPS के लिए एक अच्छी संस्था ज्वाइन करे और सेल्फ स्टडी पर फोकस करे, महत्वपूर्ण समाचार को आप कलेक्ट करे, याद रखे की IPS की परीक्षा क्लियर करना कठिन है मगर नामुमकिन नही। यदि आपको IPS से जुड़ी हुई अन्य कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट सेक्शन में बताइए और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर कीजिये, धन्यवाद!
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

Post a Comment