FZ KNOWLEDGE ZONE

What is a Blog? Blogging | How to start a Blog?


Blog क्या है? और Blogging कैसे करते है?

By: Faiz Alam
दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे Blog के बारे में और जानेंगे की Blogging के जरिये हम पैसा कैसे कमा सकते है और कोशिश करूंगा कि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में आने वाले सभी सवालों के जवाब आपको मिल जायेंगे|
दोस्तो इस पोस्ट में हम बात करेंगे ऐसे तरीके के बारे में जो आज के समय में हर कोई उस पर काम करके पैसे कमा रहा है जिसे Blogging कहते है तो चलिये पहले समझ लेते है कि Blogging, Blog, और Blogger क्या होता है।
What is a Blog? How to start a Blog?,Blog क्या है?
Blog


Blog क्या होता है?

Blog गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है|
अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो Blog एक ऐसी वेबसाइट है जिसे बिल्कुल फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है जिसे हर कोई आसानी से इस्तमाल कर सकता है और जिस प्रकार कोई वेबसाइट काम करती है उसी प्रकार इसे काम में लाया जा सकता है,

Blogging क्या है?

Blog बनाकर उस पर हर रोज पोस्ट डालना,पब्लिश करना औऱ उसे अच्छे से डिज़ाइन करना Blogging कहलाता है Blog पर हम किसी भी विषय पर लिख सकते है और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते है Blog के जरिये आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है जैसे बहुत से लोग पैसा कमा रहे है,

Blogger क्या है?

जो व्यक्ति Blog बनाकर उस पर blogging करता है हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो blogger होता है यह अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट डालता है जिससे किसी की हेल्प होती है और लोग उसे पढना पसन्द करते है

ब्लॉग कैसे बनाये? (How to create blog)

अगर आपने ब्लॉग बनाने की ठान ही ली है तो चलिए इस सफर को आगे बढ़ाते हैं, और एक सक्सेसफुल ब्लॉग बनाने के लिए जिन बेसिक चीजों की जरूरत होती है उसके बारे में जानते हैं।

Blog बनाने के लिए जरूरी चीजें-

Blog की शुरुवात करना बहुत ही आसान है। पर उससे पहले आपको कुछ चीजों की जरूरत होती है-
1.    Domain Name:
सिंपल language में बोला जाये तो डोमेन means नाम होता है, इसमें आप अपने हिसाब से अपने ब्लॉग का नाम रख सकते है, याद रहे आपका ब्लॉग जिस टॉपिक का है तो उसी टॉपिक के related आपका ब्लॉग का नाम होना चाहिए|

2.    Web Hosting:
वेब होस्टिंग का मतलब होता है जगह(Place), आपका पोस्ट जिस जगह पे पब्लिश होता है उसे ही वेब होस्टिंग कहा जाता है, ब्लॉग स्टार्ट करने से पहले आपलोगों को ये दोनों चीज होना जरूरी है,

आप चाहें तो Google की Free ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger में भी अपना Blog बना सकते हैं। और दुनिया के सामने अपनी नॉलेज शेयर कर सकते है और पैसा भी कमा सकते है|

ब्लॉग बनाने का सबसे पहला कदम होता है कि ब्लॉग किस विषय पर बनाया जाए। आप जिस भी विषय में अच्छा ज्ञान रखते हैं आप उस विषय पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। आप अपनी नॉलेज को दूसरे लोगों के ब्लॉग पढ़ कर भी बढ़ा सकते हैं।
एक सफल ब्लॉग बनाने के लिए जो चीज सबसे महत्वपूर्ण होती है वह है ब्लॉग में लिखी जाने वाली Content, आप अपने आर्टिकल को अच्छे ढंग से विस्तारपूर्वक लिखें जिससे कि पढ़ने वाले के समझ में आ जाए।

आर्टिकल या पोस्ट पब्लिशिंग

जब आप अपना ब्लॉग सेटअप कर लेते हैं तो उसमें अगला सबसे महत्वपूर्ण काम है आपके आर्टिकल्स। आप जो भी टॉपिक के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं। पहले उस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। आप चाहे तो Google में उस टॉपिक के बारे में सर्च करके अलग-अलग ब्लॉगर की राय पढ़ सकते हैं। और फिर उन सब टॉपिक्स को पढ़कर आप अपना आर्टिकल बना सकते हैं।
जब आप अपना ब्लॉग शुरू कर लेते हैं तो लगातार अपने ब्लॉक में आर्टिकल्स डालते रहें। ऐसा ना करें कि 1 दिन में 5-7 डालकर 1 से 2 महीने के लिए चुप बैठ जाएं, और फिर दोबारा फिर 8-10 आर्टिकल एक साथ डालकर फिर से आर्टिकल डालना बंद कर दें, ऐसा कभी भी न करें. 
आर्टिकल एक-एक करके ही पब्लिस करें और लगातार पब्लिस करते रहें। जिससे की आपके विजिटर्स (Visitors) को यह लगे कि आप लगातार नई-नई जानकारियां लाते रहते हैं। और आपके विजिटर आपके ब्लॉग में लगातार आते रहेंगे। जिससे आपके ब्लॉग के विजिटर्स बढ़ते जाएंगे।
Regular Blog update करने के फायदे-
लोगों का blogging में fail होने का main reason regular Blog update ना करना होता है, यदि आप सोचते है की आप हफ्ते में 1-2 post को update कर देने से आपका ब्लॉग successful हो जायेगा तो आप इस बात को अपने दिमाग से निकाल दे.
यदि आप एक नया ब्लॉग शुरु करते है तो आपको उसको success करने के लिए उस ब्लॉग पर daily basis पर update/post करते रहना चाहिये. अगर आप अपने ब्लॉग को daily update/post करते है तो आपको इससे दो फायदा होगा-
1.  आपके ब्लॉग पर जो एक बार visit करेगा वह आपका regular reader बन जायेगा और वह daily आपके ब्लॉग पर नए post को पढ़ने के लिए आयेगा जिसकी वजह से आपके ब्लॉग का traffic बढ़ेगा.
2.   Google उस ब्लॉग या फिर website को बहुत ज्यादा पसंद करता है जिस पर रोज कुछ ना कुछ update होता रहता है. इसलिए daily update करने से आपकी सर्च इंजन में रैंकिंग बढ़ेगी और सर्च इंजन से ज्यादा traffic भी मिलेगा.

 Blogging करने के ज़बरदस्त फायदे-

किसी भी प्रकार की नौकरी की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि ब्लॉगिंग नौकरी से कई बेहतर है।
आप एक ब्लॉग के माध्यम से अपना ऑनलाइन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
यदि आपके पास पहले से ही व्यवसाय है तो आप अधिक से अधिक ग्राहक प्राप्त कर सकते हैं।
ब्लॉगर बनकर पैसा कमाने की बात बाद में आती है, पहले यह आपके लेखन कौशल को बेहतर बनाता है।
आपको एक लेखक की रेटिंग मिलेगी जो एक सम्मान है।
ब्लॉग पर आपकी पोस्ट लोगों तक पहुँचना आसान है और उनके विचार भी टिप्पणियों के माध्यम से आप तक तुरंत पहुँच सकते हैं।
हमारे ब्लॉग को आगे बढ़ने के साथ, ऑनलाइन दुनिया में हमें बहुत सारे लोगों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है।
• SEO के बारे में आपका ज्ञान भी बढ़ सकता है, जो बहुत महत्वपूर्ण है।
आप अपने विचारों को एक ब्लॉग के माध्यम से दुनिया के सामने रख सकते हैं।

Blogging कौन करता है और इसके लिए क्या eligibility है?

आज के दिनों में Internet पर Blogging कि धूम मची हुई है। जो कोई देखो अपने Expression और Thought को अपने Blog से लोगों तक पहुँचाना चाहता है।ये आपके और मेरे जैसे ही इंसान हैं जो घर बैठे अपने Blog पर Post लिखते हैं और Blogging करते हैं। Blogging कोई भी कर सकता है,
Blogging करने के लिए किसी भी प्रकार कि Qualification कि आवश्यकता नहीं होती है। बस आपके पास अपना Blog होना चाहिए, एक इन्टरनेट Connection और एक laptop/computer होनी चाहिए,
तो ये थी दोस्तों Blogging से जुड़ी कुछ महत्पूर्ण जानकारी। हम आशा करते हैं की आपको Blogging से संबंधित सारी जानकारी समझ में आ गयी होगी| दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरुर करें| ताकि वो भी ब्लॉग्गिंग के बारे में जान सके और ब्लॉग्गिंग में अपना कैरियर बना सके|

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

Post a Comment