FZ KNOWLEDGE ZONE

English kaise sikhe | इंग्लिश कैसे सीखे?(L.S.R.W trick)


English kaise sikhe- इंग्लिश कैसे सीखे?(L.S.R.W trick)

By: Faiz Alam
नमस्कार दोस्तों मेरे इस ब्लॉग fzknowledgezone में आप सभी का स्वागत है,ये पोस्ट स्पेशल उन लोगो के लियें है जो English सीखना चाहते है|
English kaise sikhe | इंग्लिश कैसे सीखे?(L.S.R.W trick),इंग्लिश बोलना कैसे सीखे?
English sikhe 
अंग्रेजी भाषा आज के जमाने की एक जरूरत बन गई है। एक ऐसी जरूरत जिसके बिना जीवन जीने की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है। रोजमर्रा की बातचीत हो या स्कूल के होमवर्क में बच्चे की मदद करना या फिर ऑफिस में काम करना, इसके बिना आज के समय में सब कुछ अधूरा सा प्रतीत होता है।
यूं तो आज के जमाने में अधिकतर लोगों को काम लायक अंग्रेजी आती ही है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें अंग्रेजी बोलने और लिखने में अभी भी मुश्किल होती है। यही वजह है कि ये लोग खुद को पिछड़ा समझने की गलती कर बैठते हैं। इनमें से कुछ लोग इंग्लिश स्पोकन क्लासेज ज्वाइन कर लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी यह सोचने की कोशिश की है कि बिना किसी संस्थान में अंग्रेजी सीखने के आप स्वयं ही इसमें पारंगत हो सकते हैं।

ऐसे सीखें अंग्रेजी बोलना

क्या आपने कभी सोचा है कि आपने अपनी मातृ भाषा कैसे सीखी? क्या आपने उसे सीखने के लिए किसी तरह का कोर्स किया था?
नही ना, आपने इसे स्वयं ही सीख लिया था वो भी बिना किसी कोर्स के। इसकी वजह यह थी कि आपके चारों ओर लोग इसी भाषा में बात करते थे और उन्हें बोलते, सुनते आपने भी इसे बोलना सीख लिया। दरअसल किसी भी भाषा को सीखने की यही प्रक्रिया है। हम आवाज के सहारे सुनकर और बिना व्याकरण की चिंता किए बोलना सीख जाते हैं।
जब एक बच्चा बोलना सीखता है तो उसका मस्तिष्क भी पूरी तरह से विकसित नहीं होता है लेकिन वह बार-बार वही भाषा सुनकर उसे सीख जाता है। आज मैं आपलोगों को जो तरीका बतलाऊंगा उसे अप्लाई करके कोई भी आदमी अपने अंदर से इंग्लिश की डर को हमेशा के लिए ख़त्म कर सकता है और बहुत ही अच्छी इंग्लिश बोल सकता है

Spoken English L.S.R.W trick

L.S.R.W भाषा सीखने के चार skills हैं, चार क्षमताओं का एक सेट है जो किसी व्यक्ति को उचित और प्रभावी पारस्परिक संचार के लिए बोली जाने वाली भाषा को समझने और उत्पादन करने की अनुमति देता है। ये स्किल्स सुनने, बोलने, पढ़ने और लिखने में हैं। दोस्तों ये technic worldwide use की जाती है, बरे-बरे business schools इस technic का use communication डेवलपमेंट के लिए करता है, foreign के अन्दर यह पोपुलर technic है|

Listening (सुनना)   

  1. L stands for Listening जिसका मतलब सुनना होता है, जैसा की आपलोग जानते है की हमलोग हिंदी बहुत ज्यादा सुनते है तो हमलोग कोई भी बात हिंदी में आसानी से बोल लेते है, इसी तरह हमलोग अगर इंग्लिश सुनना सुरु कर दे तो क्या होगा, इंग्लिश में भी आराम से बोल सकते है,
  2.  तो इसके लिए जब हमलोग कोई भी match देखते है just like cricket, football तो उस टाइम match के अन्दर जो commentary होती है उसे हिंदी में न सुनके हमलोग उसे इंग्लिश में सुनेंगे
  3.  इसके अलावा आप किसी का स्पीच भी सुन सकते है, इसके लिए हमें टाइम को मैनेज कैसे करना होगा, 
  4. दोस्तों मोबाइल फ़ोन तो सब use करते है, सुबह बिस्तर से उठने के बाद सबसे पहले हमलोग मोबाइल फ़ोन को ही हाथ लगाते है, और whatsapp, youtube, जैसे social मीडिया use करने लगते है, तो दोस्तों इस social media की जगह थोरा टाइम अगर daily सुबह इंग्लिश सुनने पर दे दिया जाये तो आपकी लाइफ ही बदल जाएगी|

Speaking (बोलना)

  1.  Speaking के लिए कहा गया है जो भी हम सुनते है वो हमलोग बोलते है, लेकिन  बहुत सारे दोस्त लोग ऐसे होंगे जिन्हें इंग्लिश बोलने में हिचकिचाहट होती होगी, तो इसके लिए घबराने की कोई जरूरत नही है its very-very normal, दोस्तों ये सब के साथ होता है लेकिन इसको दूर कैसे करना है चलिए वो जानते है, 
  2. आपलोग जो भी network use करते है मोबाइल के अन्दर जैसे jio,idea,airtel. इसके कस्टमर केयर में कॉल लगाना है और mediam of language English चुननी है और उससे इंग्लिश में बात करनी है, बात क्या करनी है दोस्तों आप उससे न्यू plan, न्यू offer के बारे में पूछ सकते है,
  3.  अब इसके अलावा आपलोग कोई भी चीज को सोचते है तो उसे इंग्लिश में सोचना सुरु कर दे तो इंग्लिश खुद-ब-खुद मूंह से निकलने लगेगी|

Reading (पढना) 

  1. रीडिंग में दोस्तों आपलोग इंग्लिश न्यूज़ पेपर का use कर सकते है, और इसके अलावा movie तो सब लोग देखते होंगे उसमे निचे subtitle add कर लीजिये इससे ये फायदा होगा जब आप लोग movie देखोगे तो उसका इंग्लिश भी निचे पढ़ लोगे और आपलोग नये नये sentence सिख लोगे,
  2. और इसके अलावा आपलोगों का जिस चीज में intrest होगा उस चीज को इंग्लिश में पढ़ सकते हो जैसे ब्लॉग, नोवेल इत्यादि|

 Writing (लिखना)

  1.  Writing के लिए कहा गया है जितनी अच्छी रीडिंग होगी उतनी ही अच्छी writing होगी, इसके लिए दोस्तों आपलोग कोई भी चीज को पढ़ के उसे अपने language में लिख सकते हो,
  2.   और इसके अलावा आपलोग दिन भर में जो कुछ किया उसे एक डायरी में लिख सकते हो, डायरी में लिखने से ये फायदा होगा आपलोग कभी भी उस डायरी को पलट के अपना improvement देख सकते हो|
  • तो दोस्तों ये थी वो L.S.R.W ट्रिक जिसे आपलोग इस्तेमाल करके अपनी communication skill एंड personality development विकसित करके अपनी जिन्दगी बदल सकते है|
दोस्तों बहुत सारे लोग इसे स्टार्ट तो करते है लेकिन बहुत जल्दी खत्म भी कर देते है, स्टार्टिंग में चार-पांच दिन तो अप्लाई हो जाता है लेकिन इससे आगे नही हो पाता है, scientist लोग का कहना है किसी भी काम को रेगुलर किया जाये तो वो काम उस व्यक्ति की आदत बन जाती है, तो आपलोग इस technic को कम-से-कम 21 दिन तो जरुर करे उसके बाद ये automatic होने लगेगा|

  • दोस्तों आपलोगों की सुविधा के लिए मै इस ब्लॉग को इंग्लिश में भी पब्लिश कर दूंगा, आपलोग L.S.R.W ट्रिक्स की जानकारी इंग्लिश में भी ले सकते है|
      
     

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

Post a Comment